[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईएएस दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर पहुंचा आईपीएस दूल्हा:एक रुपया और नारियल लेकर की शादी, स्वागत में उमड़ा पूरा गांव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आईएएस दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर पहुंचा आईपीएस दूल्हा:एक रुपया और नारियल लेकर की शादी, स्वागत में उमड़ा पूरा गांव

आईएएस दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर पहुंचा आईपीएस दूल्हा:एक रुपया और नारियल लेकर की शादी, स्वागत में उमड़ा पूरा गांव

चूरू : चूरू के गांव खांसोली में हुई एक शादी काफी चर्चा में है। यहां दूल्हा हेलिकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा और महज एक रुपए और नारियल में शादी की। यह शादी गांव के आईपीएस देवेंद्र रूयल और आईएएस अपराजिता की है।

गांव खांसोली के दयानंद रूयल के पुत्र देवेंद्र रूयल और भरतपुर के डॉ. अमर सिंह सिनसिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी 31 जनवरी को सिर्फ एक रुपए और नारियल लेकर की गई है। आईपीएस दूल्हा देवेंद्र अपनी नई नवेली आईएएस दुल्हन अपराजिता को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लाए। एक खुशनुमा माहौल में आईपीएस और आईएएस की शादी पूरी रस्मों रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हुई। दूल्हा देवेंद्र और दुल्हन अपराजिता हेलिकॉप्टर से खासोली गांव पहुंचे। हेलिकॉप्टर से आई आईएएस दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार जोहड़े में बनाए अस्थाई हेली पैड पर एकत्रित हो गए।

दुल्हन लेकर पहुंचे दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से प्रोग्राम रखा गया था। हेलिकॉप्टर आने के बाद अस्थाई हेली पैड से स्वागत के लिए कारपेट लगाया गया, जिसके दोनों ओर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए थे। ग्रामीण महिलाएं राजस्थानी लोक गीत गा रही थी। पूरा गांव दूल्हा-दुल्हन का पल्लक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रहे थे। दूल्हा देवेंद्र रूयल आईपीएस और दुल्हन आईएएस अपराजिता उत्तर प्रदेश में पोस्टेड हैं।

दुल्हन अपराजिता के पिता डॉ. अमर सिंह सिनसिनिवार और माता डॉ. नीतन दोनों डॉक्टर हैं, जो भरतपुर में रहते हैं। वहीं, दूल्हे आईपीएस देवेंद्र रूयल के पिता दयानंद रुयल एसडीएम हैं और माता सुमित्रा ग्रहणी हैं।

Related Articles