डिप्टी CM बैरवा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज:बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं, वीरो की धरती पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
डिप्टी CM बैरवा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज:बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं, वीरो की धरती पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट एवं सलामी ली।
एडीएम चंदन दूबे ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। डिप्टी सीएम ने कहा- मुझे गर्व है कि झुंझुनूं जैसी वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला। यह धरती वीरों की भूमि है। मेरे गर्व की बात है। देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी यहां के जवानों ने दी है। उनके बलिदान को कभी नहींं भुलाया जा सकता।

इससे पहले डिप्टी CM ने शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्ण जयंती स्टेडियम पहुंचने पर डिप्टी सीएम बैरवा की जिला कलेक्टर और एसपी ने अगवानी की।

कार्यक्रम में 56 लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान सांसद नरेन्द्र खीचड़, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह विश्नोई, समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 56 लोगों का सम्मान किया गया। जिसमें छात्र-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में राकेश एकडेमी सी.सै. स्कूल पिलानी के विशाल पुत्र सज्जन कुमार, कुमावास की हैप्पी कुमारी पुत्री राजेश कुमार, चमेली देवी राउमावि बुहाना की निशा शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा, अशोक नगर बगड के राकेश कुमार सैनी, सीतसर के कार्तिक पुत्र सतपाल, सैनिक स्कूल के आकर्ष मिश्रा, शहीद गणेश राम रामावि सोटवारा के निखिल कुमार का सम्मान किया गया।
वहीं यंग इंर्टन प्रोग्राम के तहत बुडानिया की ढाणी के अजय कुमार एवं सीकर के कौशल जांगिड़ का सम्मान किया। इसी तरह अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में राजकला राबाउमावि चिड़ावा की प्रधानाचार्य सरोज दाधीच, शहीद औ. सिंह, राउमावि हमीनपुर की प्रधानाचार्य सुमन पूनिया, महात्मा गांधी रा.वि. सांगासी के शा.शि. रणवीर सिंह, कोष कार्यालय के सहायक कर्मचारी विनोद कुमार दरोगा, वरि. आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार माटोदिया, जिला रसद कार्यालय के कनिष्ठ सहायक शुभम सैनी का सम्मान किया गया।
शहीद केशर देव राउमावि तोगडाकलां के सहायक कर्मचारी सुभाष चन्द्र, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के ऑफिस असिस्टेंट अमित कुमार शर्मा, सूचना एवं प्रोद्योगिकी संचार विभाग सूरजगढ़ के प्रोग्रामर नरेन्द्र सिंह, शेखावाटी ऑपन स्काउट ट्रूप के स्काउटर विजय कुमार गर्वा, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक लोकेश चन्द्र वर्मा, राउमावि बाडेट के वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी डॉ. परवीन, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत का सम्मान किया गया।
सर्किट हाउस के सलाहकार अनोप सिंह शेखावत, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक अनुराग चौधरी, अध्यापक फैयाज अली सिद्दीकी, वरि. आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम, अल्पसंख्यक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कर्मपाल, शहीद फारूख अहमद राउमावि के सहा. प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार तेतरवाल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चिड़ावा के सूचना सहायक सुरेन्द्र कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जीवन सिंह, सूचना सहायक ऋषभ शर्मा, उप पंजीयक एवं मुद्रांक कार्यालय के सूचना सहायक विजय सिंह जाखड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी का सम्मान किया गया।
पीएचसी माण्डासी के सीनियर नर्सिग ऑफिसर सुभाष चन्द्र, नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक बाबूलाल चंदेल, राउमावि चुडिना के व्याख्याता राजीव शर्मा, राउमावि कलेरा का बास के शा.शि. रामनिवास ढाका, सानिवि के मेशन शिवराम सैनी, महात्मा गांधी रावि रिजाणी के सहायक कर्मचारी के जगदेव सिंह, रारापपनि के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार, व. पशु चिकित्साधिकारी आबूसर डॉ. जयपाल सिंह फोगाट, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा के स. प्र. अधिकारी जयवीर सिंह कडवासरा, कलेक्ट्रेट के अति. प्रशासनिक अधिकारी राकेश पूनिया, नवीद खान, सहा. प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश मीणा, होमगार्ड विक्रम सिंह, रा.प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय मंडावा के व. अध्यापक प्रियर्वत शर्मा, पशुधन निरीक्षक प्रियंका, कलेक्ट्रेट के स्टेनों गोविन्द शर्मा का सम्मान किया।

वही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में राणी सतीजी मंदिर झुंझुनू, बाला जी मंदिर जोड़िया किठाना, वारिसपुरा निवासी नायब सुबेदार फूलचंद, श्री गणेश नन्दी गौशाला मलसीसर के सुधीर चौमाल, नवलगढ़ की सेवाज्योति आर आर मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट का सम्मान किया गया।












