खारियाबास में हुआ अन्न व वैदिक साहित्य जागरूकता अभियान
खारियाबास में हुआ अन्न व वैदिक साहित्य जागरूकता अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चुरू : राजगढ़ तहसील के खारियाबास गाँव में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम में युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान के जिला योगप्रचारक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने वैदिकवंदना प्रस्तुत कर बालक भविष्यभावेश को जीवेम शरद:शतम् आरोग्यम धन सम्पदा का शुभाशीष मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए ग्रामीणजनों को थाली में जूठन नही छोड़ने तथा उपहारस्वरूप वैदिक साहित्य अपनाने का संकल्प दिलाया और जन जन में भारत भारतीय संस्कृति व संस्कारों को अपनाकर एक भारत श्रेष्ठ स्वस्थ समृद्ध स्वच्छ भारत बनाने का आह्वान किया।
उपस्थितजनों चौधरी जयकरण जाखड़, फुलसिंह पूनियाँ, बलवीर, सरदाराराम, रघुवीर डीलर, प्रभुदयाल गोस्वामी, सुरेन्द्र स्वामी, बालकिशन स्वामी, सुरेश धानिया, भोमाराम, रामपाल टोकस, अनिल उपसरपंच, मेवाराम, मनोहरलाल स्वामी, लालचंद, महेन्दर पूनियाँ, कुलदीप गुलपुरा, बजरंग पायल, सुरेन्द्र सहारण, कृष्ण बेनीवाल ने किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में थाली में झूठन नहीं छोड़ने की शपथ ली।
सरपंच सत्यवीर धायल, युवा समाजसेवी अनिल श्योराण, जयवीर जाखड़, ठेकेदार रणधीरसिंह, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खींचड़, सत्यप्रकाश जाखड़, रजनीकांत केडिया, हिराराम बोराण,प्यारेलाल बामिल, रमजान लिलगर, मामराज प्रतापभड़िया, महावीर नोरंगपुरा, मोहरसिंह, सन्दीप आदि ने अभियान की प्रसंशा करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । जाखड़ परिवार की ओर से गोपाल जाखड़, मानसिंह ट्रांसपोर्टर, शांतिकुमार पूनियाँ व सुनील कुमार ने योगाचार्य का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। ।