[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा दिवस पर हम प्रेरणा लें की पढ़ लिखकर नाम रोशन करना है :- कुल्हरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा दिवस पर हम प्रेरणा लें की पढ़ लिखकर नाम रोशन करना है :- कुल्हरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका

झुंझुनूं : स्वामी विवेकानंद जयंती मातृभूमि कल्याण संस्थान द्वारा संचालित विवेकानंद पाठशाला में युवा दिवस के रूप में मनायी गयी।इस अवसर पर संस्था के सचिव नीरज कुलहरी, सुदीप राहड़, अरुण कस्वां एवं हर्षुल बाबल उपस्थित थे। इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने अनेक देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के सचिव नीरज कुलहरी ने बताया की जिस प्रकार से एक भगवा कपड़े पहने हुये साधारण से दिखने वाले स्वामी विवेकानंद जी अपनी प्रतिभा से पुरे विश्व में देश का नाम रोशन किया उसी प्रकार गरीब बच्चो की इस पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चो क़ो भी पढ़ लिखकर अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए।

संदीप राहड़ ने बोलते हुये कहा की जिस वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरुरी है और इन कच्ची बस्तीयों में रहने वाले बच्चों में बड़े घरो के बच्चो से ज्यादा प्रतिभा है केवल इनको मौका देने की जरूरत है और वह मौका इनके माता पिता बीड़ी सिगरेट गुटखा एवं शराब जैसी बुरी आदते छोड़कर इन बच्चो के सुनहरे भविष्य क़ो लिख सकते है

अरुण कस्वां ने कहा की मातृभूमि कल्याण संस्थान इन कच्ची बस्तीयों के बच्चो क़ो पढ़ाने का जो भिड़ा उठाया है वह प्रसंशा योग्य है। इस अवसर पर सिमरन, जतिन, नविन, सिवनी, नीलम, अंजलि, समीर, विष्णु, भजनलाल सहित अनेक बच्चे एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे!

Related Articles