सीमेंट का पोल गिरने से महिला की मौत:लकड़ियां चुनते समय हुआ हादसा, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
सीमेंट का पोल गिरने से महिला की मौत:लकड़ियां चुनते समय हुआ हादसा, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा

चुरू : जिले की रतनगढ़ तहसील में लकड़ियां चुनने गई महिला हादसे का शिकार हो गई। लकड़ियां चुनते समय सीमेंट का पोल गिरने से महिला घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड 18 निवासी राजूदेवी मेघवाल(36) मोहल्ले की कुछ औरतों के साथ घर के लिए लकड़ियां लाने के लिए ऋषिकुल के पास गई थी। वहां रतनगढ़-चूरू डबल लाइन का काम चल रहा है। इसलिए वहां पर पटरियों के नीचे लगाने लिए सीमेंटेड पोल रखे हुए थे।
राजू देवी पोल के नीचे से लकड़ियां उठा रही थी। इसी दौरान करीब दो क्विंटल वजनी पोल राजू देवी पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल लाइन का कार्य कर रहे मजदूर महिला को अस्पताल लेकर गये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे औपचारिक तौर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।