उदयपुर : उदयपुर के हाथीपोल चौराहे पर कार सवार युवती समेत 3 जनों ने जमकर हंगामा किया। तीनों नशे में थे और पुलिस के रोकने पर पुलिसकर्मी पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे तक यह ड्रामा चला। जिसके बाद हाथीपोल थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक कार में एक युवती व दो युवक बर्थ-डे पार्टी में जा रहे थे। तभी हाथीपोल चौराहे पर तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चला रही युवती ने कार नहीं रोकी।
चौराहे पर ट्रेफिक ज्यादा होने से वे भाग भी नहीं पाए। ऐसे में वहां तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मी एक ठेले का आगे करके कार के सामने आकर खड़ा हो गया। तब भी युवती ठेले को टक्कर देने लगी। पुलिसकर्मी भी ठेला पकड़े खड़ा रहा और महिला चालक को उतरने की बात कहता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लंबा जाम लग गया।
इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें बीयर की बोतलें पड़ी मिली। ऐसे में युवती समेत तीनों कार के नशे में थे। बड़ी बात ये है कि कार पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। सूचना पर हाथीपोल का जाब्ता मौके पर पहुंचा और तीनों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम नहीं बताए गए हैं।