ईडी की रेड में पूर्व विधायक दिलबाग के परिसरों से अवैध विदेशी निर्मित हथियार बरामद, 5 करोड़ नकद मिले
सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पिछले 25 घंटे से ईडी की कारवाई जारी है। ईडी के अधिकारी खनन व ई रवाना स्कैम से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं ईडी ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर से अवैध विदेशी निर्मित हथियार बरामद किए हैं।

सोनीपत : हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी के परिसरों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।
Directorate of Enforcement (ED) recovered illegal foreign-made arms, more than 100 liquor bottles & 5 crore cash and other materials have been recovered including several properties in India & abroad from Dilbag Singh Ex-MLA & his associate's premises: ED pic.twitter.com/dctSya8JEJ
— ANI (@ANI) January 5, 2024
सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर पिछले 25 घंटे से ईडी की कारवाई जारी है। ईडी के अधिकारी खनन व ई रवाना स्कैम से जुड़े मामले में जानकारी जुटा रहे हैं। अलग अलग 5 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कल सुबह करीब 8 बजे पहुंचे थे।