[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत:नूंह हिंसा आरोपी को फायरिंग केस में राहत; राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में अभी जेल में रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहरियाणा

मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत:नूंह हिंसा आरोपी को फायरिंग केस में राहत; राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में अभी जेल में रहेगा

मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत:नूंह हिंसा आरोपी को फायरिंग केस में राहत; राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में अभी जेल में रहेगा

गुरुग्राम : नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उस पर पटौदी में फायरिंग का केस दर्ज हुआ था। जिसकी वीडियो वायरल हुई थी। इस केस में गुरुग्राम पुलिस उसे राजस्थान की जेल से लाई थी। इससे पहले उसे नूंह हिंसा के केस में भी जमानत मिल चुकी है।

हालांकि मोनू मानेसर पर राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड का भी आरोप है। इसलिए फायरिंग केस में जमानत मिलने के बाद भी उसकी रिहाई नहीं होगी। फिलहाल वह गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।

पटौदी में 2 पक्षों में हुआ था तनाव
गांव मानेसर निवासी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर पर 7 फरवरी को पटौदी थाना में मारपीट और फायरिंग के मामले में मामला दर्ज हुआ था। पटौदी में एक समुदाय की लड़की द्वारा दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी करने के बाद हंगामा हुआ था। जिसके बाद दो पक्षों में तनाव हो गया।

इसके बाद मोनू मानेसर अपने साथियों के साथ पटौदी पहुंचा था। यहां दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ और मारपीट के अलावा फायरिंग की घटना हुई। जिसमें मोइन नाम का युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।

राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानसेर आरोपी है।
राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानसेर आरोपी है।

राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में आया नाम

14 फरवरी 2023 को भिवानी जिले के लोहारू से बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के भरतपुर जिले के नासिर-जुनैद जिंदा जले मिले थे। जुनैद-नासिर के परिवार ने आरोप लगाए कि मोनू मानेसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जलाया है।

नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप
नूंह में 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी। इससे पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर कहा था कि 31 जुलाई को वह ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होगा। उसने लोगों को भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। इसके बाद नूंह से भी दूसरे समुदाय से मोनू मानेसर को सोशल मीडिया पर चैलेंज किया गया था।

इसके बाद मोनू मानेसर का एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें कहा गया कि बोला है तो आना ही पड़ेगा। इस केस में पुलिस ने मोनू मानेसर को आरोपी बनाया था। 16 अक्टूबर को नूंह कोर्ट मोनू को जमानत दे चुकी है।

मोनू मानेसर को पुलिस ने 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जैसे ही पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची तो राजस्थान पुलिस उसे नासिर जुनैद हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई।
मोनू मानेसर को पुलिस ने 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जैसे ही पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची तो राजस्थान पुलिस उसे नासिर जुनैद हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई।

12 सितंबर को गुरुग्राम से हुआ गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम में मानेसर के मार्केट से पकड़ा था। मोनू की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई। उसे जेल ले जाने से पहले ही राजस्थान पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। इसके बाद पुलिस मोनू को अपने साथ ले गई थी।

Related Articles