टक्कर लगने पर टोका तो पीट-पीटकर मार डाला, VIDEO:कार सवार दम निकलने तक युवक पर बरसाते रहा डंडे, साथी जान बचाकर भागा
टक्कर लगने पर टोका तो पीट-पीटकर मार डाला, VIDEO:कार सवार दम निकलने तक युवक पर बरसाते रहा डंडे, साथी जान बचाकर भागा

भिवाड़ी : कार सवारों ने टोकने पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला। युवक ने कार से टक्कर लगने पर गाड़ी ठीक से चलाने के लिए बोल दिया था। घटना भिवाड़ी के फूलबाग इलाके के घटाल में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे की है। पुलिस ने फरार कार सवारों की पहचान कर ली है।
भिवाड़ी एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर निवासी अफसर अली (24) अपने दोस्त अब्दुल (25) के साथ घटाल में लेबर काॅलोनी में 8 साल से किराए के कमरे में रहता था। भिवाड़ी की एक कंपनी में टेलरिंग का काम करता था। दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों लंच करने के बाद फैक्ट्री जा रहे थे। सड़क पर पीछे से एक वैगनआर कार में तीन युवक आए और दोनों युवकों को हल्का सा टच करते हुए कार निकल गई। इस दोनों ने ड्राइवर को ठीक से कार चलाने के लिए बोला।

कार सवार युवक पहले तो आगे निकल गए। इसके बाद कुछ दूर जाने के बाद कार को वापस घुमाकर लाए और दोनों युवकों के पास रुक गए। कार से उतरे एक युवक की उनके साथ कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। एक अन्य युवक गाड़ी में से डंडा निकाल कर लाया और अफसर अली पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान मौका पाकर अब्दुल वहां से जान बचाकर भाग गया। आरोपी युवक अफसर अली को अधमरा कर कार से भाग गए। इसके बाद अब्दुल आया और अफसर अली को ऑटो से भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया, फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है। कार हरियाणा नंबर की है, जिससे आरोपियों की पहचान कर उनकी लोकेशन तलाशी जा रही है।

एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि गाड़ी हरियाणा नंबर की है और घटाल में ही किसी के पास है। गाड़ी जिस परिवार के पास है, उसकी पहचान कर ली गई है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी चला रहा युवक घटाल का ही रहने वाला है। फिलहाल आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।