[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिट एंड रन कानून को लेकर बस ऑपरेटरों और कर्मचारियों ने किया चक्काजाम, जनता हुई परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

हिट एंड रन कानून को लेकर बस ऑपरेटरों और कर्मचारियों ने किया चक्काजाम, जनता हुई परेशान

केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ धौलपुर में बस ऑपरेटरों ने सोमवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर चक्काजाम किया। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के बाद रोडवेज व अनुबंध पर चल रही प्राइवेट बसों को रोका गया जिससे बस स्टैंड पर जाम के बीच फंसे यात्री खासे परेशान देखे गए।

दौसा : केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर लाए गए कानून को काला कानून बताते हुए रोडवेज कर्मियों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। चक्काजाम किए जाने के बाद राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और दूसरे जिलों में जाने वाली बसों के साथ ही उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली बसों के पहिए भी रुक गए।

बस स्टैंड पर प्रदर्शन करते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कानून पूरी तरह से गलत है। इससे ड्राइवरों को भारी परेशानी होगी। धौलपुर में प्रदर्शन करते हुए रोडवेज कर्मियों ने केंद्र सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की है। रोडवेज के चालकों ने कहा कि सरकारों द्वारा पहले से ही वेतन कम दिया जाता है ऊपर से काला कानून लाने के बाद चालकों का भविष्य खत्म हो जाएगा। रोडवेज के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, अगर बिल वापस नहीं लिया तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles