जयपुर के होटल में मिली युवक की लाश:एक दिन बाद फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी जॉइन करनी थी, मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस
जयपुर के होटल में मिली युवक की लाश:एक दिन बाद फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी जॉइन करनी थी, मौत के कारण की जांच में जुटी पुलिस

जयपुर : जयपुर के एक होटल में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक विजेंद्र मीना (26) तीन दिन से होटल में रुका हुआ था और झालाना डूंगरी में फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग कर रहा था। उसको शुक्रवार को अलवर में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी जॉइन करनी थी। बुधवार सुबह युवक के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस होटल पहुंची। हथौड़े से गेट को तोड़कर अंदर पहुंची तो फर्श पर लाश पड़ी मिली।
मालवीय नगर थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया- मृतक विजेन्द्र मीणा मू्लरूप से सिकराय (दौसा) का रहने वाला था। मृतक को फॉरेस्ट गार्ड की पोस्ट पर अलवर में जॉइन करनी थी। बुधवार सुबह 11 बजे जब होटल कर्मियों ने विजेंद्र मीणा के कमरे का गेट खटखटाया। काफी आवाज देने पर भी गेट नहीं खुला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
गेट नहीं खुलने पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर आई और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। पुलिस जैसे ही अंदर घुसी तो विजेंद्र अर्धनग्न हालत में फर्श पर पड़ा मिला। साथ में शराब की बोतल भी मिली। खाना भी टेबल पर रखा था।

ज्यादा शराब पीने या हार्ट अटैक से हुई मौत
पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि ज्यादा शराब पीने या फिर हार्ट अटैक आने की वजह से विजेंद्र मीणा की मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।
मालवीय नगर थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया कि युवक तीन दिन से इसी होटल में रुका हुआ था। उसके कुछ दोस्त भी उसके साथ थे, जो रात को चले गए थे। सुबह होटल स्टाफ ने पुलिस को युवक के गेट नहीं खोलने की जानकारी दी तो टीम मौके पर पहुंची।