ढाकामाण्डी स्कूल में निशुल्क पोशाक वितरण
ढाकामाण्डी स्कूल में निशुल्क पोशाक वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
बुहाना : बुहाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाकामाण्डी में शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्रों को दी जाने वाली निशुल्क पोषाक का आज वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सूबेदार कपूर सिंह ढाका ने की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेश सिंह तंवर ने किया।प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के 70 छात्र-छात्राओं को दो-दो स्कूल पोशाक वितरित की गई। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं यथा-लैपटॉप, छात्रवृत्ति, ट्रांसपोर्ट वाउचर, साइकिल आदि के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर राजपाल सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मा देवी, राजबाला, कविता चौधरी, सविता, विमला कुमारी, सुरेश कुमारी आदि स्टॉफ सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।