झुंझुनूं : जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बुधवार देर शाम जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब तक संपन्न हुए कैंपों में विभागों की योजनावार सराहनीय प्रगति रही है। इसे आने वाले केम्पो में भी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जारी रखे। उन्होंने कहा कि शिविरो में केंद्र सरकार की इन 17 महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही विभाग के अधिकारी लोगों से इन योजनाओं के आवेदन भरवाने और निर्धारित प्रोसेस से यथासंभव उन्हें शिविर में ही लाभ दिलवाने का कार्य करें।
उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि वे संबंधित योजनाओं में दिए गए लक्ष्यो को शत प्रतिशत कवर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग 5 जनवरी तक आयुष्मान भारत के जिले को दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करें। उन्होंने माई भारत पोर्टल एवं शिविर में दिलवाई जाने वाले संकल्प के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिविर प्रभारी को निर्देश दिए कि वह चेक लिस्ट के अनुरूप कार्य की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जो पंचायतें ऑडियो हो चुकी है उनके सरपंचों को भी यहां सम्मानित करवाए। उन्होंने अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ उन्हें आवंटित लक्ष्य को भी पूर्ण करने के कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांव में लगने वाले प्री कैंप में लोगों का चिंहिकरण कर लें ताकि शिविर में उन पात्र लोगों को लाभान्वित करवाया जा सके। बैठक में अतिरिक जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, सयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा, अमित चौधरी भी मौजूद रहे।