कोरोना की राजस्थान में एंट्री, कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव; दोनों होम क्वारंटाइन
Rajasthan Corona Cases : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर में भीदो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है।
Rajasthan Corona Cases, जयपुर: दुनिया के कई देशों और भारत के दूसरे राज्यों में एक बार फिर डरा रहे कोरोना वायरस ने राजस्थान में भी एंट्री कर ली है। राज्य के जैसलमेर में एक कॉस्टेबल समेत दो लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि देश की सरकार राज्याें के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दो युवकों को अपने शरीर में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण नजर आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने जब इनकी कोरोना संक्रमण जांच की तो बुधवार को यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मेडिकल टीम ने दोनों को इनके घर में ही आइसोलेट कर दिया है। साथ ही दूसरे ऐहतियात बरते जा रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan: CMHO Jaisalmer Dr B.L. Bunkar says, "We got the information in the morning that two positive (Covid) cases have been reported. The samples were taken yesterday. They had normal cold, cough and fever…We immediately reached their homes and collected the… pic.twitter.com/1o0h8fyuYr
— ANI (@ANI) December 20, 2023
एक जैसलमेर शहर का आम नागरिक तो दूसरा कॉन्स्टेबल
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक एक युवक जैसलमेर शहरी क्षेत्र का आम नागरिक है, वहीं दूसरा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। इन दोनों के सैम्पल जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर अस्पताल में लिए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को इनके घर पर आइसोलेट करने के साथ प्राथमिक उपचार के तौर पर दवाइयां और दूसरी जरूरी चीजें भिजवा दी गई हैं। हालांकि विभाग ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह कौन से वैरियंट का है, लेकिन ताजा हालात पर गौर करें तो देश में नया वैरियंट जेएन-1 लोगों की जान लेना शुरू कर चुका है। केरल और उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में 5 की मौत हो चुकी है, वहीं देश में एक ही दिन में 335 की रिपोर्ट पज्ञॅजिटिव आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में फैला संक्रमण भी नए वैरियंट का ही हो सकता है। फिलहाल विभाग का कहना है वैरियंट वेरिफिकेशन के लिए इनके सैंपल बाहर भेजे जाएंगे।
एक को सामान्य बुखार था तो दूसरे को थी गले में खरास
सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि एक युवक सामान्य बुखार के बाद अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर ने उसे कोरोना टेस्टिंग की राय दी, वहीं दूसरे युवक को गले में खरास के चलते कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया था। बुधवार को इन दोनों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य के दूसरे जिलों में भी अलर्ट
टूरिस्ट सीजन के बीच कोरोना पॉजिटिव युवकों के मिलने के कारण मेडिकल विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सर्दी, जुकान और खांसी के मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
नए वैरियंट ने बढ़ाई टेंशन
केरल में कोराना के नए वैरियंट JN-1 से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। कर्नाटक सरकार राज्य में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर चुकी हैं। हालांकि, यह वैरियंट ज्यादा खतरनाक नहीं हैं।