Lok Sabha Suspension: लोकसभा में INDI गठबंधन ने गंवाई दो तिहाई ताकत; जानें सदन में कांग्रेस के कितने सांसद बचे
Lok Sabha Suspension: लोकसभा में INDI गठबंधन ने गंवाई दो तिहाई ताकत; जानें सदन में कांग्रेस के कितने सांसद बचे
Lok Sabha Suspension: संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार हंगामा कर रहा है। जिसके चलते संसद के दोनों सदनों से सांसदों का निलंबन भी जारी है। मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा से 49 और सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया। इससे पहले, सोमवार को 33 और उससे पहले 13 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था। इस तरह लोकसभा से अब तक लोकसभा से कुल 95 सांसदों को संसद के निचले सदन से निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों में वे नेता भी शामिल हैं जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद वर्तमान सत्र में शेष अवधि के लिए इंडिया ब्लॉक के दो-तिहाई से अधिक सदस्य बाहर हो चुके हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के केवल नौ सांसद ही बचे हैं, जिनमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं।
सोनिया और राहुल को करनी होगी अगुवाई
अपने अधिकांश नेताओं के निलंबन के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को लोकसभा में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना होगा। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और उपनेता गौरव गोगोई को निलंबित कर दिया गया है और उनके मुख्य सचेतक के सुरेश और सचेतक मणिकम टैगोर को भी निलंबित कर दिया गया है।
इन दलों के इतने सांसद निलंबित
वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक तृणमूल कांग्रेस के 22 सांसदों में से 13 को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सदन में 24 सदस्यों वाली डीएमके के 16 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के एकमात्र लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को भी निलंबित कर दिया गया है।