किस्त जमा करवाने के बावजूद उठा ले गए गाड़ी:फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
किस्त जमा करवाने के बावजूद उठा ले गए गाड़ी:फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के मोडकी गांव में गाड़ी की किस्त जमा करने के बावजूद भी गाड़ी उठा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गाड़ी मालिक की ओर से फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी से गाड़ी हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि मोडकी निवासी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी की उसने अपनी गाड़ी का ईक्रीटास स्मॉल फाइनेंस से लोन करवा रखा था, जिसकी वह समय-समय पर किस्त जमा करवा रहा था। गाड़ी की किस्त लेने के लिए फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी नरेश कुमार उसके घर आकर किस लेकर जाता था, लेकिन उसने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलकर गाड़ी की किस्त बैंक में जमा नहीं करवाई और बिना नोटिस दिए उसकी गाड़ी उठा ली गई। जब गाड़ी मालिक ने फाइनेंस कंपनी में जाकर गाड़ी उठाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गाड़ी की किस्त ड्यू चल रही है।
जब उसने समय-समय पर जमा करवाई गई किस्तों के बारे में जानकारी दी तो उन लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने बताया कि समय-समय पर किस्त जमा करवाने के बावजूद भी जबरन उसकी गाड़ी को उठा ले गए और उसके जमा करवाए गए रुपए भी हड़प लिए गए। जिसको लेकर उसने गाड़ी वापस देने की मांग की तो उन्होंने गाड़ी देने से भी मना कर दिया। समस्या से परेशान होकर पीड़ित ने एसपी झुंझुनूं से मिलकर समस्या से अवगत करवाया और आरोपियों द्वारा की गई धोखाधड़ी को लेकर कर्मचारी नरेश कुमार और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित नरेश कुमार की ओर से दी गई रिपोर्ट पर फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।