बांसवाड़ा में युवक ने मुंह में सुतली बम जलाकर किया सुसाइड, 4 दिन पहले ही हुई थी बहन की शादी
Rajasthan Crime News in hindi: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक ने मुंह में सुतली बम जलाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार युवक पिछले करीब 15 सालों से डिप्रेशन में था।

Rajasthan Crime News in hindi: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड के लिए उसने सुतली बम का सहारा लिया। युवक ने सुतली बम को जलाकर मुंह में दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा और शव को बाहर निकाला।
घटना शुक्रवार दोपहर बांसवाड़ा के वाडिया काॅलोनी की है। यहां हिमांशु गोयल ने बम को मुंह में रखकर आग लगा दी। ऐसे में बम फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त घर पर मां-बेटे ही थे। मां जब नहाने के लिए बाथरूम में गई तो बेटे ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने मुंह में बम दबाकर आत्महत्या कर ली।
डिप्रेशन में था मृतक
धमाके की आवाज के बाद मां डर गई और वह अंदर ही चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। घर में धमाके की आवाज के बाद पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा खोला तब हादसे का पता चल सका। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाॅस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक पिछले करीब 15 सालों से डिप्रेशन में था। फिलहाल वह बेरोजगार था। 3-4 दिन पहले ही उसकी बहन की धूम-धाम से शादी हुई थी।