[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाम कमाने की हनक…बड़ा पैसा बनाने की चाहत, कैसे 19 साल का रोहित गोदारा बन गया राजस्थान का नंबर 1 गैंगस्टर?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नाम कमाने की हनक…बड़ा पैसा बनाने की चाहत, कैसे 19 साल का रोहित गोदारा बन गया राजस्थान का नंबर 1 गैंगस्टर?

Who is Rohit Godara: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। आइये जानते हैं कैसे रोहित गोदारा अपराध की दुनिया में आया।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Who is Rohit Godara: बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर गांव का रहने वाला 19 साल का लड़का रोहित गोदारा इतनी तेजी से अपराध की दुनिया में कदम रखेगा। इससे परिवार भी बेखबर था। बड़ा नाम कमाने की हनक और आसान रास्ते से पैसा कमाने की चाहत उसे अपराध की दुनिया की तरफ खींच ले गई।

अपराध जगत की शुरुआत में रोहित ने पहले छोटे-मोटे अपराध किए जिसमें धमकी देना, विवादित प्रॉपर्टी पर कब्जा करना और छुड़वाना उसे आसान काम लगा और वो इस काले धंधे पर चल पड़ा। लेकिन इन मामलों में वो जेल की सलाखों के पीछे भी जाता रहा। सूत्रों के मुताबिक 2010 के आसपास उसने आपराधिक मामलों को अंजाम देना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से वो लगभग 18 बार जेल जा चुका है। रोहित पर अलग अलग प्रकरणों में करीब 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel

राजस्थान में तेजी से रोहित गोदारा ने अपने गैंग को बनाना और बढ़ाना शुरू किया। शुरू में उसके गैंग में तकरीबन 150 लड़के जुडे़। रोहित पर जयपुर के आसपास के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हुए तो उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया। रोहित गोदारा की धमकी, रंगदारी, वसूली के बाद हत्या का सिलसिला शुरू हुआ तो रोहित गोदारा को जेल में बड़े नाम मिलने लगे जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से वो बड़ा प्रभावित हुआ। क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई का सोपू संगठन युवाओं को तो जोड़ ही रहा था वहीं रोहित गोदारा जैसे उसकी हम उम्र के गैंगस्टर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ने लगे।

लाॅरेंस से पक्की दोस्ती करना चाहता था रोहित गोदारा

रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की पक्की दोस्ती चाहता था क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में अपने पैर पसार चुका था। राजस्थान में भी उसकी धमक तेज हो रही थी। कई साल पहले रोहित गोदारा जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मिला जहां से लॉरेंस ने उसे हरियाणा में एक शख्स की हत्या का जिम्मा सौंपा। गोदारा ने वो काम कर दिया। जिसके बाद गोदारा लॉरेंस का खासम खास बन गया और उसके बाद उसने मोनू गैंग और गुठली गैंग को भी ऑपरेट किया था।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel

पंजाब में सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी इसका नाम लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में आया था राजस्थान में इसके साथ संपत नेहरा गैंग, लादेन गैंग समेत कई गैंग एक्टिव हो गए। रोहित गोदारा कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे पूरा राजस्थान उसके आगे सलाम करे इसके लिए उसने पिछले साल सीकर में राजू ठेहट की हत्या करवा दी। रोहित गोदारा ने उसके बाद पोस्ट जारी कर दावा किया कि आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का बदला लिया है। जिसके बाद वो अब बड़े कारोबारियों से करोड़ों की रंगदारी की डिमांड करता है।

जेल से छूटते ही दुबई भाग गया रोहित गोदारा

रोहित गोदारा कोविड के दौरान जेल से बाहर आया था और उसके बाद 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था। फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है। ये माना जा रहा है कि पहले उसकी मुवमेंट अजरबैजान में थी लेकिन फिलहाल वो अमेरिका में कहीं छिपा हो सकता है। जहां से वो लगातार लॉरेंस गैंग के लिए राजस्थान और पंजाब में काम कर रहा है।

Related Articles