खुले में नाॅनवेज बेच सकते हैं क्या… चुनाव जीतते ही एक्शन मोड में आए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य
Viral Video BJP Mla Balmukund Acharya: चुनाव परिणाम आते ही भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अधिकारी को वार्निंग देते नजर आ रहे हैं ।

Viral Video BJP Mla Balmukund Acharya: राजस्थान का विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। अब बीजेपी का हाईकमान सीएम तय करने में जुटा है। चुनाव परिणाम आते ही विधायक जी एक्शन मोड में आ गए हैं। बीजेपी के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य अधिकारी को फोन पर चेतावनी दे रहे हैं कि शाम तक सड़कों से सभी नाॅनवेज के ठेले हट जाने चाहिए।
बता दें कि हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अधिकारी को फोन पर चेतावनी दे रहे हैं कि खुल में नाॅनवेज बेच सकते हैं क्या? इसके अधिकारी इधर-उधर की बात करने लगे तो गुस्साए विधायक जी ने फोन पर चेतावनी दे दी कि 24 घंटे के सारे ठेले हट जाने चाहिए। शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।
जयपुर: मीट, शराब की अवैध दुकानों पर बाबा Balmukund Acharya का बड़ा एक्शन | Navtej TV #HawaMahal #balmukundacharya #jaipurnews #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/Qz3rw2jPCg
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) December 4, 2023
जयपुर में बालमुकुंदचार्य के साथ आये लोगो ने मुसलमानो को गन्दी गन्दी गालियां ,
मुसलमानो को माँ की गन्दी गालियां देने पर कोई कार्यवाही होगी ? pic.twitter.com/IM6hEbMZ9K
— Nargis Bano (@NargisBano70) December 4, 2023
मैं शाम तक रिपोर्ट लूंगा
उन्होंने मार्केट में खड़े होकर अधिकारी को फोन लगाया और क्लास लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर विधायक के इस एक्शन का स्वागत किया। इतना ही विधायक जी ने अधिकारी से कहा कि मैं शाम तक आप से रिपोर्ट लूंगा।