मतगणना में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल पर प्रतिबंध:एंट्री से एग्जिट गेट तक सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर
मतगणना में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल पर प्रतिबंध:एंट्री से एग्जिट गेट तक सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

सीकर : चुनावी मतगणना की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना करते हुए मतगणना करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश के समय मुख्य द्वार से लेकर मतगणना कक्ष तक आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय ही अधिकृत प्रवेश पत्र धारकों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही प्रतिबंधित सामग्री को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा। मतगणना सुबह 8 बजे एसके गर्ल्स कॉलेज में शुरू होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के समय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, लैपटॉप आदि ले जाना पूरी तरह से बैन रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्र की मतगणना के समय मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पहुंचने का आदेश दिया हैं।
इससे पहले बुधवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रॉन्ग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की तैयारियों का जायजा लिया।
मतगणना स्थल पर स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।