बबाई चैक पोस्ट पुलिस ने 15 वाहनों के चालान किए
बबाई चैक पोस्ट पुलिस ने 15 वाहनों के चालान किए

बबाई : थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान में बबाई चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान 15 वाहनों के चालान किए गए। शीशों पर काली फिल्म चढ़े तीन वाहनों को जब्त सहित कुल 15 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। टीम में एएसआई राजकुमार यादव, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार मीणा, अजय भालोठिया, कांस्टेबल अजय कुमार व चालक अर्जुनलाल चौधरी रहे।