[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम ऑफिस में काम कर रहे बाबू बने RAS:बेंगलुरु में जीएसटी इंस्पेक्टर सुहासी जैन ने जयपुर में पढ़ाई कर हासिल की 36वीं रैंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम ऑफिस में काम कर रहे बाबू बने RAS:बेंगलुरु में जीएसटी इंस्पेक्टर सुहासी जैन ने जयपुर में पढ़ाई कर हासिल की 36वीं रैंक

सीएम ऑफिस में काम कर रहे बाबू बने RAS:बेंगलुरु में जीएसटी इंस्पेक्टर सुहासी जैन ने जयपुर में पढ़ाई कर हासिल की 36वीं रैंक

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कुल 988 पदों पर निकली भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इनमें जयपुर की दीपशिखा ने 13वीं रैंक हासिल की है। जयपुर में रहने वाले विकास शर्मा ने 34वीं रैंक हासिल की है। वहीं, जयपुर से पढ़ाई करने वाली सुहासी जैन की 36वीं रैंक आई है।

विकास शर्मा का सचिवालय सेवा में चयन साल 2018 में यूडीसी के पद पर हुआ था। अब आरएएस बने।
विकास शर्मा का सचिवालय सेवा में चयन साल 2018 में यूडीसी के पद पर हुआ था। अब आरएएस बने।

सीएम ऑफिस में कार्यरत हैं विकास शर्मा

इस रिजल्ट में जयपुर में रहने वाले विकास शर्मा ने 34वीं रैंक हासिल की है। विकास शर्मा अभी मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम रिलीफ फंड में सेवाएं दे रहे हैं। सचिवालय सेवा में उनका चयन साल 2018 में यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) के पद पर हुआ था। इसके बाद भी वे आरएएस की तैयारी करते रहे। आखिर एग्जाम क्रैक कर 34वीं रैंक हासिल की।

जयपुर में पढ़ी सुहासी जैन ने भी आरएएस एग्जाम में 36वीं रैंक हासिल की है।
जयपुर में पढ़ी सुहासी जैन ने भी आरएएस एग्जाम में 36वीं रैंक हासिल की है।

जीएसटी इंस्पेक्टर ने 36वीं रैंक हासिल की

इसके अलावा सुहासी जैन ने भी आरएएस एग्जाम 2021 में 36वीं रैंक हासिल की है। फिलहाल सुहासी बेंगलुरु में जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। जयपुर में पढ़ाई करके उन्होंने आरएएस का एग्जाम क्लियर किया है।

जयपुर की रहने वाली दीपशिखा ने 13वीं रैंक हासिल की।
जयपुर की रहने वाली दीपशिखा ने 13वीं रैंक हासिल की।

पूर्व मंत्री की पोती हैं दीपशिखा

मूलतः नागौर के कालवी गांव की रहने वाली दीपशिखा ने आरएएस परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की है। जो फिलहाल जयपुर में अपने ससुराल में रहती हैं। दीपशिखा के पति राजवेंद्र सिंह जेडीए में तहसीलदार हैं। दीपशिखा ने जयपुर में रहकर ही आरएएस की तैयारी की। दीपशिखा नागौर जिले के कालवी गांव की रहने वाली है। पूर्व मंत्री स्व. कल्याण सिंह कालवी की पोती हैं। सीनियर सेकेंडरी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियर करने के बाद दीपशिखा ने एक साल टीसीएस में काम किया। जॉब छोड़कर वापस अपने घर लौटी। 5 साल कड़ी मेहनत करने के बाद दूसरे अटेम्ट में इस मुकाम को हासिल किया।

हिंदी में कमजोर थीं

दीपशिखा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। इसी साल उनका विवाह जयपुर के राजवेंद्र सिंह के साथ हुआ। हिंदी में कमजोर होने के कारण पहले चांस में दीपशिखा मैन परीक्षा में 7 नंबर से रह गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को पति के मार्गदर्शन में दूर किया।

20 हजार 114 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था

दरअसल, RPSC की ओर से राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 19 नवंबर 2021 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 20 हजार 114 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 20 से 21 मार्च 2022 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी किया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए 2180 कैंडिडेट के इंटरव्यू हुआ। इसमें से 2155 अभ्यर्थियों का चयन करके उनको मेरिट लिस्ट में शामिल करते हुए उनकी प्रायोरिटी सूची आज जारी की है।

Related Articles