[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दीपावली की रोशनी से जगमग हुआ सीकर:उम्मीदवारों ने बाजार में जाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं, पटाखों के शोर से रात भर गूंजता रहा शहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दीपावली की रोशनी से जगमग हुआ सीकर:उम्मीदवारों ने बाजार में जाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं, पटाखों के शोर से रात भर गूंजता रहा शहर

दीपावली की रोशनी से जगमग हुआ सीकर:उम्मीदवारों ने बाजार में जाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं, पटाखों के शोर से रात भर गूंजता रहा शहर

सीकर : सीकर में दीपावली की पूर्व संध्या पर घर ही नहीं गली-मोहल्ले रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हो रहे थे। पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा था और लोग दीपावली की खुशियां पटाखे फोड़कर मना रहे थे। सीकर के जाट बाजार, कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, फतेहपुरी गेट, गणेश मंदिर, तबेला बाजार, नवलगढ़ रोड एज्युकेशन सिटी में भव्य सजावट की गई है।

जगमगाता हुआ सीकर का जाट बाजार सर्किल।
जगमगाता हुआ सीकर का जाट बाजार सर्किल।

वहीं लोगों ने अपने घरों को विभिन्न रंग-बिरंगी रोशनी वाली झालरों से सजाया हुआ है। देर रात तक शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई और लोग खुशियां मनाते दिखे. मंदिरों में भी लोग मिठाइयां चढ़ाते हुए नजर आए।

तापड़िया बगीची पर भव्य सजावट।
तापड़िया बगीची पर भव्य सजावट।

वहीं सीकर के फतेहपुरी गेट पर पहुंचकर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रत्न जलधारी, निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद धायल, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित अनेक उम्मीदवारों ने जाट बाजार, तबेला बाजार, कल्याण सर्किल, गणेश मंदिर व बजाज रोड पहुंचकर दीवाली की शुभकामनाएं दीं।

लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व सीकर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रत्न जलधारी।
लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व सीकर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रत्न जलधारी।

Related Articles