ज्योति मिर्धा बोलीं, RLP के रूप में एक गिरोह चला रहे हैं हनुमान बेनीवाल
Rajasthan Election 2023: ज्योति मिर्धा ने आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला किया है। मिर्धा ने कहा, बेनीवाल आरएलपी के रूप में एक गैंग चला रहे हैं। बता दें कि नागौर की बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नामाकंन दाखिल कर दिया है।

Rajasthan Election 2023: नागौर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में ज्योति मिर्धा ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बेनीवाल आरएलपी के रूप में एक गिरोह का संचालन कर रहे हैं। ज्योति मिर्धा जब से बीजेपी में आई है, तब से हनुमान बेनीवाल पर लगातार निशाना साथ रही हैं। साथ ही जायल व खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को कई झटके भी ज्योति मिर्धा दे चुकी हैं।
जायल में आरएलपी के एक बड़े धड़े को ज्योति मिर्धा ने बीजेपी के साथ शामिल लिया। इसके साथ ही खींवसर में आरएलपी के बड़े नेता रेंवतराम डांगा को भी बीजेपी ज्वाइन करवा दी और फिर खींवसर से बीजेपी ने रेवतराम डांगा को टिकट भी दे दिया। हनुमान बेनीवाल के सामने बीजेपी ने उनके पुराने साथी रेंवतराम डांगा को ही चुनाव मैदान में उतार दिया। इसमें सबसे अहम भूमिका ज्योति मिर्धा की रही। जिले की राजनीति भी हनुमान बेनीवाल वर्सेज ज्योति मिर्धा बन चुकी है।
बेनीवाल की भाषा को लेकर साधा निशाना
बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आरएलपी एक गिरोह है। बेनीवाल की भाषा शैली को लेकर भी उन्होंने कहा कि उनकी भाषा और मनमर्जी के कारण ही लोग उन्हें छोड़ रहे हैं।
बेनीवाल के खिलाफ एकजुटता की कोशिश
मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल से नागौर जिले के लोग अब थक चुके हैं और लोग एकजुट हो रहे हैं। बीजेपी के नेता सहित तमाम लोग एकजुट होकर जिले में मुकाबला करेंगे। मिर्धा ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि नागौर में जो पुराना अस्पताल है, उसे सेटेलाइट अस्पताल के रूप में शुरू करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही नागौर जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां अनेक तरह के विकास कार्यों की जरूरत है। ऐसा लगना चाहिए कि एक जिला मुख्यालय है, ऐसे में उनके वह तमाम प्रयास रहेंगे, जिससे यहां वालों की नागौर एक जिला मुख्यालय है और कई तरह के विकास कार्य करवाने की मंशा उन्होंने इसमें जाहिर की।