खेतड़ी : खेतड़ी के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को प्रशासन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। एसडीएम जय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदान को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम जय सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होकर निर्वाचन आयोग का सहयोग करना पड़ेगा।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में जानकारी के लिए आयोग की ओर से वीएचए ऐप बनाकर जानकारी दी जा रही है। यदि अभी तक किसी कारणवश पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम 27 अक्टूबर 2023 तक जु़ड़वा सकते है। चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाने को लेकर सोशल मीडिया, स्कूली बच्चों की रैली, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन मतदान को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
इसके अलावा नगर पालिका परिसर में भी बैठक कर लोगों को मतदान को लेकर जानकारी दी गई एवं शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की गई। बैठक में सीडीपीओ उमाकान्त सुरोलिया ईओ श्रृषभदेव ओला, रमाकान्त वर्मा, सुनिल कुमार, सुरेश, संतोष सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।