[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले में सफाई अभियान शुरू:नगर परिषद नीमकाथाना के 225 सफाईकर्मी 3 पारियों में करेंगे सफाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

जिले में सफाई अभियान शुरू:नगर परिषद नीमकाथाना के 225 सफाईकर्मी 3 पारियों में करेंगे सफाई

जिले में सफाई अभियान शुरू:नगर परिषद नीमकाथाना के 225 सफाईकर्मी 3 पारियों में करेंगे सफाई

नीमकाथाना : जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देशों पर जिले में सोमवार से सफाई अभियान शुरू किया गया । इसके लिए नगरपरिषद के 82 सफाई कर्मचारियों के अलावा 140 ठेके के सफाईकर्मी लगाए गए हैं। सफाई के साथ सड़कों के किनारे से अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। शहर में रोज औसतन 10 टन कचरा निकलता है । दीवाली सीजन में बढ़कर 12 से 13 टन कचरा हो जाता है। कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देश पर शुरू हुए सफाई अभियान में रोज तीन पारियों सुबह, दोपहर और रात को भी शहर में सफाई होगी।

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त रघुवीर वर्मा ने एईएन राजेश वर्मा के साथ सफाई अभियान का निरीक्षण किया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सांवर सामोता ने बताया कि सभी 222 सफाई कर्मचारियों के अलावा 12 आटै टिपर, 11 ट्रैक्टर, एक स्वीपर मशीन इस अभियान में लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने नगरपरिषद सहित सभी नगरपालिकाओं को दीपावली से पहले अपने शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पंचायतों में भी सफाई होगी। कलक्टर ने सभी लोगों और संगठनों से भी अपील की है कि वे भी अपने शहर-कस्बे को स्वच्छ, सुंदर बनाने में सहयोग करें ताकि नीमकाथाना बेहतरीन जिला बन सके।

कलेक्टर के निर्देश के बाद नीमकाथाना शहर में सफाई और सौंदर्यीकरण का अभियान शुरू किया गया है। शहर की प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर्स के कलर, वाल पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। जिन नेताओं और राजनीतिक दलों ने प्रचार पोस्टरों, नारे आदि लिखकर शहर की दीवारें खराब की हैं, उन्हें साफ कर वहां पेंटिंग्स करवाई जा रही हैं। इसके अलावा शहर से कचरा, सड़कों से मिट्टी हटाई जा रही हैं। चारों दिशाओं में प्रवेश द्वारों सहित अन्य इलाके में 6000 पौधे भी लगाए गए हैं। इंटरलाकिंग, डब्लूबीएम, पार्क रेनोवेशन, लेवलिंग, ग्रास कटिंग, लेवलिंग सहित सौंदर्यीकरण के काफी काम किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट में भी पार्क डवलप किया जा रहा है। दूब और पौधे लगाए गए हैं।

Related Articles