बुहाना में एक व्यक्ति की बस से उतरते समय गिरने से हुई मौत
निजी बस में से गिरने पर बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, बुजुर्ग की नहीं हो पाई पहचान

बुहाना : बुहाना कस्बे के सूरजगढ़ मोड पर एक सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। निजी बस में से गिरने पर अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही। ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना से आई निजी बस में से गिरने पर सूरजगढ़ मोड पर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसको ग्रामीण तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे बीच रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुहाना अस्पताल के डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है बुहाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पहचान करने में जुटी हुई है।