जार्डन के राजा अब्दुल्ला ने कहा कि गाजा में युद्ध अपराध हो रहा है
जार्डन के राजा अब्दुल्ला ने कहा कि गाजा में युद्ध अपराध हो रहा है

सदियों में बनाए गए मानव सभ्यता के मूल्य कहां गए?
इस शिखर सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने नेताओं को गाजा पट्टी में मानवीय संकट को समाप्त करने, इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच शांति बहाल करने के एक रोड मैप के लिए एक समझौते पर आने के लिए आमंत्रित किया।
इजरायल का कोई प्रतिनिधि इसमें पहुंचा ही नहीं
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन में जहां इज़रायल की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा वहीं इसमें फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि फिलिस्तीनी अपनी जमीन से कहीं नहीं जायेंगे। हम अपनी ज़मीन पर ही रहेंगे।