अनूठी पहल: वकीलों को बिटिया की शादी पर मिलेंगे 51 हजार रुपए
सांगानेर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता कल्याण के लिए नई योजनाएं बनाकर वकीलों को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है।

जयपुर। Kanya Samriddhi Yojana : सांगानेर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता कल्याण के लिए नई योजनाएं बनाकर वकीलों को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन ने हाल ही में अधिवक्ता की बेटी की शादी के लिए कन्या समृद्धि योजना शुरू की है।
बार अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि एसोसिएशन वेलफेयर फंड समिति के जरिए अधिवक्ता की बिटिया की शादी के लिए योजना शुरू की है, जिसमें शादी पर 51000 रुपए की राशि दी जाएगी। योजना के लिए बार एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जैन का दावा है कि ऐसी योजना शुरू करने वाली सांगानेर प्रदेश व देश की इकलौती बार है।
बार महासचिव नेमीचंद सामरिया ने बताया कि बीते साल अधिवक्ता जीवन साथी संबल योजना शुरू की गई है। अधिवक्ता के जीवन साथी की मृत्यु होने पर 50 हजार रुपए की संबल राशि प्रदान की जाती है।
– हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता, रक्तदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन
– 300 से ज्यादा सदस्य
– समय-समय पर काउंसलिंग के जरिए मदद
– सदस्य की मृत्यु पर दो लाख और जीवन साथी संबल योजना में 50 हजार रुपए