सीकर में दस लाख की नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी, बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना
सीकर में चोरों ने एक सूने मकान से 10 लाख की नगदी और लाखों के सोने चांदी के जेवराज पार कर लिए। सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीकर : सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के कस्बे के बिसायतियान मोहल्ले में चोरों ने एक बंद मकान को निशान बनाया। चोर यहां से दस लाख की नगदी और लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड संख्या 17 बिसायतियान मोहल्ला निवासी महबूब बिसायती का मकान पिछले 4 दिन से बंद था। मंगलवार सुबह पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने एक थैले में महबूब का पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज पड़े दिखे। इसके बाद उसने महबूब के परिजनों को घटना की सूचना दी। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस और पीड़ित महबूब मौके पर पहुंचे तो अलमारी के लॉकर और पेटी में रखे दस लाख रुपये नकद व सोने चांदी के आभूषण गायब मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।