झुंझुनूं : आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झुंझुनूं (027) में पूर्व तैयारियों के संबंध में 11 अक्टूबर.2023 को झुंझुनू रिटर्निंग ऑफिसर कविता गोदारा द्वारा पुरोहितों की ढाणी, खाजपुर पुराना, इण्डाली, भड़ौंदा कलां, गोवला, सोलाना, भुकाना, पदमपुरा, सुलताना, केहरपुरा कलां, इस्लामपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक भौतिक सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किये। साथ ही उक्त स्थानों पर आदर्श आचार संहिता की पालना में पाई गई कमियों, सामग्री को हटाने के निर्देश संबंधित विकास अधिकारी, संस्थाप्रधान को देकर पालना के लिए पाबंद किया एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Related Articles
एनकाउंटर में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी कौन? कहां के रहने वाले थे और पुलिस ने कैसे मार गिराए
1 min ago
संजय दाधीच और योगेन्द्र कटेवा को शेखावाटी रत्न सम्मान:समारोह में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
12 mins ago