नीमकाथाना में गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह:समाज की 190 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
नीमकाथाना में गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह:समाज की 190 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

नीमकाथाना : नीमकाथाना गुर्जर विकास समिति नीमकाथाना छात्रावास कमेटी के तत्वावधान में पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज की 190 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता बैंसला प्रधान आयकर आयुक्त भारत सरकार ने कहा कि समाज को बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से जगाई हुई कौम को सोने नहीं देना है। समाज को सभ्य, शिश्चित, मेहनतकश लग्नशील, अनुशासित समाज की रचना है। स्वस्थ समाज, कर्ज मुक्त समाज, पढ़ी लिखी मां बच्चों के अध्ययन व भविष्य के लिए गहने बेचे व जमीन गिरवी तक रखी।

समाजसेवी करण सिंह बोपिया ने छात्रावास में भगवान श्री देवनारायण कर्नल बैंसला और राजेश पायलट की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। गुर्जर विकास समिति अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 190 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख प्रतिनिधि दाताराम गुर्जर, जिला पार्षद सुमित फागना और राजपाल डोई, बाबुलाल भगवाडी, जयदयाल दलपतपुरा, बलराम सरपंच, कृष्ण सरपंच रामपुरा मानसिंह, हनुमान बैंसला, मालीराम कसाणा, बाबुलाल भडाना, रामेश्वर लाल खटाणा, प्रेमचन्द भडाना, जयमल आदि मौजूद रहे।