दीवार में छेद कर ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला:फरार होने से पहले पुलिस ने बदमाश को दबोचा, चोरी का माल बरामद
दीवार में छेद कर ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला:फरार होने से पहले पुलिस ने बदमाश को दबोचा, चोरी का माल बरामद

चिड़ावा : चिड़ावाशहर की खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के सामने विनायक ज्वेलरी शॉप से गहनों की चोरी के मामले का पुलिस ने रविवार देर शाम खुलासा कर दिया। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि 5 अक्टूबर को खेतड़ी रोड पर पावर हाउस ने सामने विनायक ज्वेलर्स शॉप में दुकान के पीछे से चोर ने हॉल कर चोरी की।
इस संबंध में डालमिया की ढाणी निवासी दुकान संचालक हिमांशु जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि वह चार अक्टूबर 23 को ज्वेलरी शॉप को बंद कर घर चला गया। अगले दिन दुकान को संभाला तो दुकान ने पीछे की दीवार में हॉल बना हुआ था। दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने भी गायब मिले। जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें नजर आ रहे चोर की पहचान कर पुलिस ने आरोपी चोर अडूका निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ज्वैलरी शॉप से चोरी हुए सामान को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ ने अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।
आरोपी संतोष कुमार फरार होने की फिराक में था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से इतला मिल गई। पुलिस ने आरोपी को सूरजगढ़ मोड़ से डिटेन किया। जो कि बस से हरियाणा, दिल्ली भागने की फिराक में था।
सीआई सामरिया ने बताया कि आरोपी संतोष की निशानदेही पर चांदी के आभूषण, लोहे के कड़े और आर्टिफिशियल जेवर, दुकान की दीवार में हॉल बनाने के काम लिए लोहे के दो गुल्ले, एक लोहे की हथौड़ी आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, धर्मवीर, चौकी प्रभारी बलवीर चावला, आसूचना अधिकारी अमित सिहाग, कांस्टेबल श्रवण कुमार, जगदीप आदि शामिल थे।