जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
बुहाना : काठमाण्डू-नेपाल, अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा 28 से 31 दिसम्बर को काठमाण्डू में आयोजित G.22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के संयोजक नेपाल के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन ने अत्तिथीयों की स्वागत समिति में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य एवं नोबल शिक्षण समूह देवलावास के डायरेक्टर श्री संदीप नेहरा का चयन किया गया है। बोर्ड सलाहकार सदस्य समारोह में अत्तिथीयों की अगवानी व स्वागत करेंगे। सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री संदीप नेहरा भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त,भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुर्नउत्थान पर अपना प्रतिवेदन संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम आयोजित समारोह में प्रस्तुत करेंगे।
सलाहकार बोर्ड सदस्य संदीप नेहरा के नेतृत्व में शिक्षा चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा औधोगिक क्षेत्र के माननीय एंव प्रबुद्ध व्यक्तियों कि प्रतिभाओं का एक सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल 27 दिसम्बर को काठमाण्डू पहुचेगा। काठमाण्डू पहुचने पर नेपाल राष्ट्र के सम्मानित एंव प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके बाद पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, दर्शन का कार्यक्रम रखा गया हैं। सम्मेलन में सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल के सदस्यों का G.22 समरसता अवार्ड से अभिनन्दन भी किया जायेगा। सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री संदीप नेहरा ने बताया कि सम्मेलन में 22 राष्ट्र (भारत, नेपाल, भूटान, अफ़गानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोटिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराईल, मेकडोनिया, मोरक्को, नीदर लैण्ड, नाईजीरिया, रोमानिया, रायल डेनिश, तुनिशिया) सम्मलित होंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा, एडवोकेट ने ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, सर्वोच्च न्यायालय नेपाल द्वारा महामहिम उपराष्ट्रपति नेपाल महामहिम राम सहाय यादव से उपराष्ट्रपति कार्यालय नेपाल में शिष्टाचार भेंट करके सम्मेलन के मुख्य अत्तिथी का आमंन्त्रण पत्र प्रदान किया। महामहिम उपराष्ट्रपति ने भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धान्त की भावनाओं का सम्मान करते हुये सम्मेलन का आंमन्त्रण पत्र स्वीकार किया। शिष्टाचार भेट कार्यक्रम में उनके साथ नेपाल के सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री लामा छयाछो रिरम्पोछे, बौद्ध विश्व शांति फांउण्डेशन, सम्मलित होकर संत आशीर्वाद प्रदान किया।
समरसता मंच द्वारा समरस्ता मंच के सलाहकार बोर्ड सदस्य संदीप नेहरा को 11 सदस्यो का चयन करने के लिए कहा संदीप नेहरा इन 11 प्रतिभाओं का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर करेंगे। इसमें समस्त क्षेत्र की प्रतिभाओं का खोजने का काम करेंगे तथा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी सूची सूचि भारत सरकार को प्रेषित करेंगे। समरसता समिति का सदस्य मनोनीत करने पर डॉक्टर संदीप नेहरा को अनेक लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है तथा कहा है की डॉक्टर नेहरा एक काबिलियत है तथा संस्कार वान ईमानदार व नेक दिल इंसान है इनको इस कमेटी का सदस्य बनाकर काठमांडू नेपाल सरकार ने वास्तव में एक हीरे की कदर की है तथा इनके द्वारा चयनित व्यक्ति वास्तव में ही सम्मान के हकदार होंगे।