इस्लामपुर सीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू
इस्लामपुर सीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू

इस्लामपुर : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित धर्मशाला में स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का कार्य शनिवार को प्रारंभ हो गया है। धर्मशाला ग्राउंड में जेसीबी की सहायता से साफ-सफाई कर कार्य प्रारंभ किया गया। ठेकेदार विनोद अग्रवाल ने बताया कि लगभग 12 महीने में कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का कार्य प्रारंभ होने के बाद अचानक पास ही पीपल के पेड़ पर लगे घोड़ा मक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां आक्रमक हो गई। वहां पर मौजूद लोगों पर घोड़ा मक्खियों ने हमला बोल दिया जिससे लोग इधर-उधर भागते नजर आए। घोड़ा मक्खियों के हमले में लगभग चार से पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घोड़ा मक्खियों के हमले में घायल हुए लोगों का बगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का कार्य प्रारंभ होने पर परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला ने सरपंच आमीन मनिहार सहित ग्रामीणों को दूरभाष पर इस कार्य के लिए बधाई दी वहीं ग्रामीणों ने भी मंत्री ओला का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश केडिया, सादिक भाटी, आबिद मनियार, आलमगीर, मुकेश सोनी, अजय खेतान, आकिब मनियार, सादिक कुरैशी सहित कई लोग मौजूद थे।