चिड़ावा : विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल और एसपी देवेंद्र बिश्नोई अचानक आज चिड़ावा पहुंचे। सुबह 9 बजे उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। दोनों जिला अधिकारियों ने सभी अधिकारियों से चुनावों से जुड़ी तैयारियों को लेकर चर्चा की और बुथवार व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता कभी भी लगा सकती है। ऐसे में आचार संहिता का सख्ती पालन करवाना है। विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रचार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स को हटवाना सुनिश्चित करें।
मतदान केंद्रों पर सुलभ व्यवस्था हो
कलेक्टर ने सभी ईओ, ग्राम विकास अधिकारियों और बीएलओ को अलर्ट करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विकलांगों के लिए रैंप, बिजली आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
अवैध शराब और नगदी पर सख्त नजर
कलेक्टर और एसपी ने क्षेत्र में चुनावों के माहौल में आचार संहिता के दौरान अवैध शराब बिक्री और सप्लाई पर पूरी तरह रोक लगाने। अवैध सप्लाई पर लाई जा रही शराब जब्त करने के निर्देश भी दिए। वहीं इस दौरान नगदी देकर वोटरों को प्रलोभन देने पर भी रोक लगाने और ऐसा करने वाले पर कार्रवाई करने और नगदी जब्त करने के निर्देश भी दिए।
दोनों अधिकारियों ने बॉर्डर इलाके के बारे में एसडीएम बृजेश गुप्ता से जानकारी ली और आचार संहिता लगते ही बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पर लगाम लगाने की बात भी कही। वहीं हरियाणा से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था अधिक सख्त रखने और अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए।