नीमकाथाना : नीमकाथाना में ग्रामीण क्षेत्र में माता-पिता को जान से मारन की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि एक अक्टूबर को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके रिश्तेदार विक्रम से जान पहचान हो गई। उसका उसके घर आना जाना हो गया। सितंबर 2020 में उसके परिवार में झगड़ा होने के कारण माता-पिता अस्पताल भर्ती होने से घर पर और वह अकेली थी। आरोपी ने उसको अकेली देख छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लग गया।
पीड़िता ने विरोध किया तो बोला कि तेरे मां-बाप, भाई, बहन को मार दूंगा। इसके बाद आरोपी लगातार दुष्कर्म करता रहता। पीड़िता के मम्मी-पापा अस्पताल से वापस आ गए और गुढ़ा किराए के मकानों में रहने लग गए। पीड़िता वहां निजी कॉलेज में पढ़ाई करने लगी तो आरोपी उसका पीछा करता और जान से मारने की धमकी देता था।
गुढा में भी उसने बार- बार होटल में दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो व फोटोग्राफ्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद आरोपी ढाणी खानलिया गुढ़ागौड़जी निवासी आरोपी विक्रम सैनी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही हैं।