शिमला : खेतड़ी के शिमला में गुरुवार को नव क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र यादव, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच रीना देवी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर राज्य सरकार की ओर से पीएचसी से क्रमोन्नत हुई सीएचसी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा सेवाओं का बेहतर विस्तार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता को उपचार के लिए कहीं अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी के बबाई, बडाऊ व शिमला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए है। वहीं क्षेत्र का एक मात्र सबसे पुराने खेतड़ी सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा आमजन को मिल पाएंगी।
राज्य सरकार की ओर से हाल ही बजट में बनाए गए उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलने लगी है। पहले के समय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव होने के कारण लोगों को झुंझुनूं व नीम का थाना जाना पड़ता था, लेकिन अब खेतड़ी में ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा विभाग में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिमला का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव होने से लोगों को पड़ोसी राज्य हरियाणा में उपचार के लिए जाना पड़ता था। आमजन की समस्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक में क्रमोन्नत कर यहां बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा, शीशराम गुर्जर, अनिल बोहरा, ओमप्रकाश वर्मा, भीम सिंह रोजड़ा, ठाकुर सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा, बजरंग लाल, धर्मपाल, राधेश्याम सैनी, डॉ स्नेहलता, डॉ दुर्गा, निकिता, हेमंत, प्रतीक यादव, भरत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।