खरकड़ा के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो:ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर, गंभीर हालत में नीमकाथाना रेफर
खरकड़ा के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो:ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर, गंभीर हालत में नीमकाथाना रेफर

खरकड़ा : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरकड़ा के पास मंगलवार देर शाम को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान हादसे में बोलेरो चालक घायल हो गया, जिसको हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमकाथाना रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी निवासी शेर सिंह (27) पुत्र सज्जन सिंह अपने गांव से बोलोरो गाड़ी लेकर फतेहपुर में अपने दोस्त के पास मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान जब वह खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास पहुंचा तो घुमावदार मोड़ में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलट जाने से शेर सिंह घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायल शेर सिंह को गाड़ी से निकाला।

इस दौरान हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट अजीत सिंह निर्वाण व ईएमटी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे तथा घायल को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। हादसे में घायल शेर सिंह का उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान उसकी हालत गंभीर होने व हाथ में फ्रैक्चर होने पर उसे नीमकाथाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल शेर सिंह ने बताया कि उसके परिवार के लोग जयपुर में रहते हैं। वह अपने गांव आया हुआ था और गांव से फतेहपुर अपने दोस्त के पास मिलने के लिए जा रहा था। इस दौरान वह खरखड़ा के पास हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
इस दौरान हुए हादसे में गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसको क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया गया है।
थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि हादसे में घायल को उपचार के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया तथा मामले की गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है।