[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में हांडी शाह बाबा का उर्स:सूफी कलाम व कव्वाली का चला दौर; देश में अमन-चैन की दुआ मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में हांडी शाह बाबा का उर्स:सूफी कलाम व कव्वाली का चला दौर; देश में अमन-चैन की दुआ मांगी

झुंझुनूं में हांडी शाह बाबा का उर्स:सूफी कलाम व कव्वाली का चला दौर; देश में अमन-चैन की दुआ मांगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के दो नंबर रोड स्थित बाबा हांडी शाह दरगाह का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया। दरगाह के गद्दीनशीन मोहम्मद शरीफ खान की अगवाई में बाबा हांडी शाह, पीरू शाह व कैप्टन शाह बाबा की मजारों पर जायरीनों ने फातिहा पढ़कर फूल अगरबत्ती व चादर पेश की और देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।

इससे पहले सोमवार रात में मिलाद उल शरीफ व महफिले शमां के प्रोग्राम हुए। जिसमें दिलावर सलीम राजा कव्वाल पार्टी ने अमन की पहचान भारत का ये झण्डा, लहराए आसमां में भारत का तिरंगा, यार इंसान को इंसान बना देता, और पत्थर को भी भगवान बना देता है जैसे एक से बढ़कर एक सूफी कलाम, भजन व कव्वाली पेश की गई।

इस मौके पर रफीक खान, अशरफ अली, इश्तिकार खान, सलीम मिस्त्री, लियाकत, मुंशी साइकिलवाला, आमीन खान, पूर्णाराम भादू कपिल बागोरिया, सज्जाद हैदर, रमाकांत पारीक, असलम सब्जीफरोश, खुशी मोहम्मद, मकबूल, अनवर, हारून अली, वाहिद खान, इकबाल सब्जी फरोश, शहंशाह, शफीक खान, फारूक सब्जी फरोश, जयपाल खटीक, जीतुराम मीणा, रमेश सैनी, इशहाक खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles