[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटकर पटका:सिर और हाथ-पैर में चोट; फोन पर बात करते चल रहा था ड्राइवर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटकर पटका:सिर और हाथ-पैर में चोट; फोन पर बात करते चल रहा था ड्राइवर

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटकर पटका:सिर और हाथ-पैर में चोट; फोन पर बात करते चल रहा था ड्राइवर

झुंझुनूं : हरियाणा नंबर की कार से ड्राइवर ने सोमवार शाम 4.45 बजे झुंझुनूं के पीरूसिंह सर्किल पर ट्रैफिककर्मी को टक्कर मार दी और कार को भगा ले गया। ट्रैफिककर्मी मुंह के बल सड़क पर गिरा। उसके सिर और हाथ-पैर में चोट लगी। ट्रैफिककर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना पीरूसिंह सर्किल पर हुई, जहां सोमवार शाम एएसआई रोहिताश, कॉन्स्टेबल अजय कुमार व अन्य ट्रैफिककर्मी की ड्यूटी लगी थी। टीम वाहनों की रूटीन जांच कर रही थी। इसी दौरान सीकर की ओर से आई सफेद स्विफ्ट कार का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए सर्किल से निकला।

ट्रैफिककर्मी कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने ड्राइवर को कार रोकने का इशारा किया। सर्किल पर कार की गति धीमी थी इसलिए अजय कार के आगे खड़ा हो गया। दूसरा साथी एएसआई रोहिताश कार के पास आ ही रहा था कि ड्राइवर ने कार दौड़ा दी।

पीरू सिंह सर्किल पर कार के बोनट पर ट्रैफिककर्मी अजय ।
पीरू सिंह सर्किल पर कार के बोनट पर ट्रैफिककर्मी अजय ।

वारदात के बाद दौड़ा दी कार

कार ड्राइवर ने कट मारते हुए तेजी से सर्किल पर कार दौड़ाई। करीब 10 मीटर तक कॉन्स्टेबल अजय कार के साथ घिसटता चला गया। एएसआई रोहिताश कार के पीछे दौड़ा। कॉन्स्टेबल अजय को सड़क पर गिराने के बाद कार ड्राइवर तेजी से फरार हो गया।

चंद सेकेंड में अचानक हुए इस घटनाक्रम से ट्रैफिककर्मी सकते में आ गए। घायल अजय कुमार को रोहिताश ने संभाला और बीडीके अस्पताल पहुंचाया। अजय के सिर व हाथ-पैर में चोट आई। सूचना के बाद ट्रैफिक प्रभारी व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक कार का सुराग नहीं लगा। कोतवाल राममनोहर ने बताया कि ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। कार की पहचान कर ली गई है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

कार के पीछे दौड़ लगाते एएसआई रोहिताश।
कार के पीछे दौड़ लगाते एएसआई रोहिताश।

हरियाणा निवासी के नाम पर है कार

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए नंबरों के आधार पर कार मालिक का पता किया। यह कार हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी विनोद कुमार के नाम है। पुलिस कार की तलाश कर रही है। शहर में ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारने की यह पहली घटना नहीं है।

करीब 3 महीने पहले भी गुढ़ा मोड़ के नजदीक एक ट्रक चालक ने ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारकर वाहन दौड़ा दिया था। पिछले साल एक कार चालक ने ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मार दी थी।

ट्रैफिक इंचार्ज हरफूल सिंह मीणा ने बताया- शहर के पीरूसिंह सर्किल के पास ब्लैक शीशों के वाहनों के कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने कार को रुकवाने का प्रयास किया। चालक कार से टक्कर मारकर भाग गया।

Related Articles