[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने ली अधिकारियों की बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने ली अधिकारियों की बैठक

खेतड़ी नगर : केसीसी के डायरेक्टर बंगले में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने केसीसी टाउनशीप में लगातार हो रही चोरिया व अपराध गतिविधियों को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता की। आयोग अध्यक्ष किशन लाल जैदिया एकदिवसीय दौरे पर खेतड़ी नगर के डाक बंगले पहुंचे, जहा प्रबंधक और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि केसीसी टाउनशीप शांति प्रिय क्षेत्र था लेकिन कुछ समय से अपराधी गतिविधियां बढ रहा है।

उन्होंने कहा कि करीब चार माह पूर्व हुई दंपती की हत्या के आरोपियों का पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई जिसके बाद क्षेत्र में चोरियों की गतिविधिया दिन रात बढती जा रही है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा और साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन को शक्ति से पेश आना होगा। क्षेत्र में बढ़ती वारदातों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई होने से ही आमजन में पुलिस का विश्वास कायम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दे रखी है तो पुलिस को भी अपना इकबाल कायम कर जनता में अपनी पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को लेकर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह, डीएसपी सतीश वर्मा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह, हरिराम गुर्जर, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, प्रदेश महासचिव अनिल यादव बोहरा, एचसीएल प्रबंधक विपीन सिंह, एच एस गुहा, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles