उज्जैन दुष्कर्म केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन बाद पुलिस ने दबोचा, जानें दरिंदगी की पूरी कहानी
गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर भरत सोनी दुष्कर्म की बात से इनकार कर रहा है। उसका कहना है, उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था। उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया, बच्ची स्पेशल चाइल्ड है। वह अपने गांव और जिले का नाम बताने में सक्षम नहीं है।
उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में करीब 15 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान ऑटो में खून के निशान मिले हैं। ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी है। पुलिस ने ड्राइवर के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर भरत सोनी दुष्कर्म की बात से इनकार कर रहा है।
उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया, मामला सामने आने के बाद ही हमने SIT बना दी थी। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता उज्जैन की रहने वाली है। ऑटो वाले को बच्ची अकेले मिली थी। एसपी ने बताया, बच्ची स्पेशल चाइल्ड है। वह अपने गांव और जिले का नाम बताने में सक्षम नहीं है।
#WATCH | Inspector Ajay Kumar says, "Today, we reached the spot to recreate the scene of crime and recover the clothes worn by the girl. Sensing an opportunity, Bharat Soni tried to escape. Police personnel chased him and caught him. During this, he fell on the cement road and… https://t.co/2DzRgSaijM pic.twitter.com/QA3K19yaap
— ANI (@ANI) September 28, 2023
खून से लथपथ हालत में मिली थी बच्ची
बता दें कि बच्ची 25 सितंबर को बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी। उसके कपड़े खून से सने हुए थे। प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बाइपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही। इसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खोजे हैं, वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई।
एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक, बच्ची अपने घर से निकलकर ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। वह सोमवार तड़के तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी। यहां उसने एक ऑटो ड्राइवर से कुछ बात की। सुबह पांच पांच बजे तक बच्ची अलग-अलग ऑटो ड्राइवर के साथ सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है।