जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ई-पेपर लांच
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाला गया ई-पेपर ‘झुंझुनूं इलेक्शन एक्सप्रेस’

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खुशाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के झुंझुनूं कार्यालय द्वारा डिजिटल रूप से प्रसारित ई-पेपर ‘झुंझूनूं इलेक्शन एक्सप्रेस’ का विमोचन किया। जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि ई-पेपर में जिले में स्वीप अभियान और मतदान जागरुकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को नियमित जगह दी जाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, स्वीप समन्वयक व महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ लेखाधिकारी सतीश कुमार, संदीप मील समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।