24 लाख की आबादी का जिला दो सोनोग्राफी मशीनों के भरोसे
Medical system exposed: जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल (बीडीके) में रोजाना हजारों मरीज आते हैं। बावजूद इसके यहां पर केवल एक सोनोग्राफी मशीन चल रही है। यह मशीन भी कई बार बंद रहती है। इसके अलावा नवलगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल में एक मशीन का संचालन हो रहा है। खेतड़ी उप जिला अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन तो कई दिनों से खराब पड़ी है।

झुंझुनूं. Medical system exposed : जिले की आबादी 24 लाख के करीब पहुंच चुकी है लेकिन चिकित्सा सुविधा के लिए मरीज भटकने को मजबूर हैं। हालात यह है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में मात्र दो ही सोनोग्राफी सही से काम कर रही है। जबकि हर गर्भवती महिला के साथ अन्य कई मरीजों को भी सोनोग्राफी की जरूरत होती है। ऐसे में सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ता है या फिर निजी सेंटरों में ज्यादा पैसे देकर सोनोग्राफी करानी पड़ती है।
डॉ. राजकुमार डांगी, सीएमएचओ