झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में पूर्व सैनिक पर फायरिंग, झुंझुनूं रेफर:खेत में वॉटर टैंक भर रहा था; बाइक सवार हमलावरों ने सीने पर मारी गोली
झुंझुनूं के सिंघाना में पूर्व सैनिक को बदमाशों ने गोली मारी दी। वारदात को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है। वारदात में शामिल एक आरोपी हत्या के केस में जमानत पर फरार चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

झुंझुनूं-सिंघाना : झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की ओर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है। बतादें कि पूर्व सैनिक अमीलाल का बेटा विकास भी सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं।
सिंघाना में बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व सैनिक को गोली मार दी। घटना जिले के सिंघाना थाना इलाके की प्रभात कॉलोनी में रविवार सुबह 11.30 बजे हुई। बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सैनिक अमीलाल (60) के सीने पर 2 फायर किए, जिनमें से एक गोली से वह बच गया, लेकिन दूसरी गोली सीने में लग गई। घायल अमीलाल को झुंझुनूं रेफर किया गया है।
सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के बाद दोनों बदमाश हरियाणा की तरफ फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है।
खेत में पानी की टंकी भर रहे थे
अमीलाल के भाई मुरादपुर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया- मेरा भाई अमीलाल (60) पुत्र रतनलाल गर्सा अपने परिवार सहित सिंघाना के प्रभात कॉलोनी में रहता है। अमीलाल ने गांव में अपने खेत में पशुओं के लिए पानी की टंकी बना रखी है। रविवार को खेत में गया था। सुबह करीब 11.30 बजे अमीलाल पशुओं के पीने के लिए टंकी में पानी भर रहा था।

बाइक सवार दो बदमाशों ने दो फायर किए
इसी दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी सरजीत स्वामी और नितिन शर्मा खेत पर आए। दोनों ने आते ही पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्तौल से दो फायर किए। अमीलाल दूसरी गोली से घायल होकर वहीं गिर गया।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में पड़े पूर्व सैनिक अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
आपसी रंजिश में किया हमला
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले अमीलाल और सरजीत के परिवार के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर सरजीत स्वामी रंजिश रख रहा था। इसी के चले जानलेवा हमला किया है। सरजीत स्वामी पुहानियां में करीब एक साल पहले हुए शराब ठेके पर मर्डर के मामले में भी शामिल है, जो वर्तमान में जमानत पर चल रहा है।
घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि अमीलाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में इनका बेटा विकास भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर है।