नीमकाथाना : नीमकाथाना में पुलिसिंग में सुधार की कयावद:आमजन से सुधार के लेंगे सुझाव, 15 सितंबर से शुरू होगी बैठकें
नीमकाथाना में पुलिसिंग में सुधार की कयावद:आमजन से सुधार के लेंगे सुझाव, 15 सितंबर से शुरू होगी बैठकें

नीमकाथाना : राजस्थान मिशन-2030 को लेकर राजस्थान पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। विजन दस्तावेज 2030 को लेकर नीमकाथाना जिला पुलिस प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों से पुलिस व्यवस्थाओं में सुधार और सुदृढ़ीकरण के सबंध में सुझाव लेगी।
नीमकाथाना एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि 15 सितंबर तक नीमकाथाना जिले में पुलिस द्वारा बैठकें आयोजित कर सुझाव लिए जाएंगे। वृत कार्यालयों और पुलिस थानों में स्कूल-कॉलेज में बच्चों के सुझाव लेकर रिकॉर्ड किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिताएं होगी। सीएलजी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, वृद्ध जनों से चर्चा कर सुझाव लेंगे।
एसपी अनिल बेनिवाल ने बताया कि इसके साथ नीमकाथाना जिला पुलिस द्वारा आम जनता व पुलिस में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार एवं बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण सबंधी सुझाव लिया जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे। पुलिस आधुनिकीकरण एवं आवास के सबंध में सुझाव लेंगे। जनसेवाओं की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन एवं विकास प्रशिक्षण सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसे लेकर समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।