[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया एपीओ : कविता गोदारा को लगाया झुंझुनूं एसडीएम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया एपीओ : कविता गोदारा को लगाया झुंझुनूं एसडीएम

एक फाइल पर 5 लाख रुपए लेने के आरोप, SDM सुप्रिया द्वारा प्रताड़ित करने के थे आरोप।

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया कालेर को एपीओ कर दिया गया है। एसडीएम कार्यालय के एएओ राजेश बजाड़ का एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। बुधवार देर रात कार्मिक विभाग जयपुर ने इसके आदेश जारी किए। उनका मुख्यालय कार्मिक क-4 विभाग रखा गया है। उनकी जगह कविता गोदारा को झुंझुनूं लगाया गया है।

कविता गोदारा, SDM झुंझुनूं,

देर रात कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा की और से जारी आदेश में उन्हें अपनी उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देने को कहा गया है।

इस संबंध में एसडीएम सुप्रिया के खिलाफ मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इसमें एसडीएम कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ ने उन पर एक फाइल पर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि जब से एसडीएम सुप्रिया आई हैं, तब से परेशान कर रही हैं। फाइलों पर अनधिकृत टिप्पणी करवाने का दबाव बना रही हैं। जमीन की एक फाइल में सुप्रिया कालेर ने पांच लाख रुपए मांगे। मैंने कहा कि पैसे कहां से लाऊं तो बोलीं- मुझे रुपए मंत्री को देने पड़ते हैं। ऊपर मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को देने पड़ते हैं। ऐसे काम थोड़े ही चलेगा।

वीडियो में एएओ राजेश बजाड़ ने यह आरोप भी लगाया- एक दिन मैं कुर्सी पर बैठ गया तो मुझे प्रताड़ित किया कि पहले तो अपना पद देखो फिर अपनी जाति देखो। कमजोर जाति का होने के कारण मुझे भयंकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

हालांकि बाद में वॉट्सऐप स्टेटस लगाते हुए बजाड़ ने माफी मांग ली थी। सुप्रिया ने इसी वर्ष 15 फरवरी को एसडीएम का पद संभाला था। झुंझुनूं आने से पहले वह सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी में एसडीएम थी। वह चूरू जिले की रहने वाली हैं।

 

Related Articles