[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : लाम्बी अहीर सरपंच नीरू ने हटवा दिया अशोक स्तंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : लाम्बी अहीर सरपंच नीरू ने हटवा दिया अशोक स्तंभ

लाम्बी अहीर सरपंच नीरू ने हटवा दिया अशोक स्तंभ

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर लाम्बी अहीर की सरपंच नीरू यादव ने वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत कार्यालय में कुर्सी के पीछे लगे अशोक स्तंभ को हटवा दिया। वायरल वीडियो में सरपंच की कुर्सी के पीछे दीवार पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ नजर आ रहा है। उसके नीचे मोटे अक्षरों में सरपंच लिखा हुआ था।

वीडियो वायरल होने के बाद जब सरपंच को नियमों का पता चला तो उन्होंने अशोक स्तंभ को हटवा दिया। बता दें कि अशोक स्तंभ का इस्तेमाल संवैधानिक पदों पर बैठने वाले व्यक्ति ही कर सकते हैं। सरपंच का पद संवैधानिक नहीं होता है। सरपंच ने कहा कि गलती का पता चला तो इसे हटवा दिया।

Related Articles