[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-टांई : टांई के मदरसे का हुआ रजिस्ट्रेशन, राज्य मंत्री का किया ग्रामीणों ने स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-टांई : टांई के मदरसे का हुआ रजिस्ट्रेशन, राज्य मंत्री का किया ग्रामीणों ने स्वागत

टांई के मदरसे का हुआ रजिस्ट्रेशन, राज्य मंत्री का किया ग्रामीणों ने स्वागत

झुंझुनूं-टांई : टांई में नए मदरसा का रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री मदरसा बोर्ड जनाब एम डी चोपदार ने रजिस्ट्रेशन पत्र गांव के मौजूद लोगों को दिया। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोगों ने एम डी साहब के घर पर जाकर उनको इस काम के लिए माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया, एम डी चोपदार साहब व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान का टांई के मदरसे के रजिस्ट्रेशन मे सहयोग करने पर शुक्रिया अदा किया गांव टांई के मदरसे के रजिस्ट्रेशन का काम लगभग 20 वर्षो से लंबित चल रहा था। जिसकी वजह से गांव टांई के मुस्लिम समाज के बच्चे जो मदरसे मे पढ़ रहे थे उनको किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ व हिंदी तथा अंग्रेजी की शिक्षा से वँचित रहना पड़ रहा था।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान ने बताया कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद मदरसे के बच्चों को पाँचवी तक की शिक्षा दी जाएगी तथा किताबें, स्कूल यूनिफार्म, पोषाहार, फर्नीचर,कंप्यूटर आदि राज्य सरकार द्वारा दिए जायँगे व दो शिक्षा अनुदेशक की नियुक्ति जल्दी ही टांई के मदरसे मे की जाएगी।

गांव के मोजिज लोगो में मोती खान चौहान, कादर खान सरखेल, इनायत खां दिलावरखानी, अस्त अली खां मलकान, सरफराज अयूब, अख्तर खान चौहान, इकबाल खान मलकान, भंवरू खां चौहान, लतीफ चायल, साकिर काजी, अल्ताफ सरखेल व अमानत अली व साथ ही शिक्षा अनुदेशक मुबारिक सरखेल व तैयब मलकान आदि उपस्थित रहे

Related Articles